पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहकों के लिए बहुत जरूरी समाचार है. पीएनबी 1 दिसंबर से एटीएम से कैश निकालने के नियमों में परिवर्तन करने जा रहा है. यदि आपका खाता भी पीएनबी में है, तो ये समाचार आपके लिए ही है. आइए बताते हैं कि क्या परिवर्तन कर रहा है पंजाब नेशनल बैंक
बैंक पीएनबी 1 दिसंबर से एटीएम से कैश निकालने के ढंग में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है. फ्रॉड्स के मुद्दे बढ़ते देख पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के हित में एटीएम से पैसे निकालने को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) सिस्टम लागू करने जा रहा है. यह नयी प्रणाली 1 दिसंबर से लागू होगी. इसके अनुसार एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा . यह नियम 10 हजार रुपये से अधिक के कैश लेंन-देंन पर लागू होगा . बैंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है .
Save the dates! PNB 2.0 is launching OTP-based cash withdrawals from 1st December 2020.
Making withdrawals easy, and banking easier. pic.twitter.com/EsuXJvSTM3— Punjab National Bank (@pnbindia) November 26, 2020
पंजाब नेशनल बैंक के ट्वीट के मुताबिक, 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर प्रातः काल 8 बजे के बीच PNB 2.0 एटीएम से एक बार में 10,000 रुपये से अधिक की कैश निकासी अब ओटीपी प्रणाली आधारित होगी. यानी कि इन घंटों में 10 हजार रुपये से अधिक की रकम निकालने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को ओटीपी की आवश्यकता होगी. इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ ले जाना न भूलें.
बता दें कि पीएनबी में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स मर्ज हो चुका है, जोकि 1 अप्रैल, 2020 से असर में आया है. इसके बाद जो एंटिटी अस्तित्व में आई है, उसे PNB 2.0 नाम दिया गया है. बैंक के ट्वीट और मैसेज में साफ बोला गया है कि ओटीपी बेस्ड कैश विदड्रॉअल PNB 2.0 एटीएम पर ही लागू होगा. यानी ओटीपी आधारित कैश निकासी सुविधा पंजाब नेशनल बैंक डेबिट/एटीएम कार्ड से अन्य बैंक एटीएम से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगी.
बैंक पीएनबी 1 दिसंबर से एटीएम से कैश निकालने के ढंग में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है. फ्रॉड्स के मुद्दे बढ़ते देख पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों के हित में एटीएम से पैसे निकालने को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) सिस्टम लागू करने जा रहा है. यह नयी प्रणाली 1 दिसंबर से लागू होगी. इसके अनुसार एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा . यह नियम 10 हजार रुपये से अधिक के कैश लेंन-देंन पर लागू होगा . बैंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है .
Save the dates! PNB 2.0 is launching OTP-based cash withdrawals from 1st December 2020.
Making withdrawals easy, and banking easier. pic.twitter.com/EsuXJvSTM3— Punjab National Bank (@pnbindia) November 26, 2020
पंजाब नेशनल बैंक के ट्वीट के मुताबिक, 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर प्रातः काल 8 बजे के बीच PNB 2.0 एटीएम से एक बार में 10,000 रुपये से अधिक की कैश निकासी अब ओटीपी प्रणाली आधारित होगी. यानी कि इन घंटों में 10 हजार रुपये से अधिक की रकम निकालने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को ओटीपी की आवश्यकता होगी. इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ ले जाना न भूलें.
बता दें कि पीएनबी में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स मर्ज हो चुका है, जोकि 1 अप्रैल, 2020 से असर में आया है. इसके बाद जो एंटिटी अस्तित्व में आई है, उसे PNB 2.0 नाम दिया गया है. बैंक के ट्वीट और मैसेज में साफ बोला गया है कि ओटीपी बेस्ड कैश विदड्रॉअल PNB 2.0 एटीएम पर ही लागू होगा. यानी ओटीपी आधारित कैश निकासी सुविधा पंजाब नेशनल बैंक डेबिट/एटीएम कार्ड से अन्य बैंक एटीएम से पैसे निकालने पर लागू नहीं होगी.
Post a Comment