अगर आप प्रोफेसनल है तो आप रोज़ाना कई ई-मेल एक-दूसरे को भेजते होंगे। इसेस काम आसान हो जाता है दुनिया में ई-मेल बहुत ही काम आने वाली इंटरनेट सेवा है। इसका उपयोग हर शक्स करता है। अगर कभी ऐसा हो की आपका मेल अपनी जगह पर ना जाने के बजाय कहीं और चला जाये तो क्या हो और कभी ऐसा हो की आपको मेल कोई और शख्स पढ़ रहा हो तो आप क्या करोगे। ये बात वाकई ही आपको बेहद चौंकाने वाली लग रही होगी\लेकिन गूगल सर्च इंजन ने खुद इस बात की पुष्टि की है की जब लोग जो ई-मेल भेजते हैं और उनके पास जो मेल आते हैं उन्हें कई बार कोई थर्ड पार्टी ऐप डेवलपर भी पढ़ लेता है।
कभी कभी अनजाने में बाहरी डेवलपर्स को अपने निजी मैसेज पढ़ने की अनुमती दे दी है। आपकों बता दे कि जीमेल दुनिया की सबसे लोकप्रिय ई-मेल सेवा है, जिसे 1.4 अरब लोग इस्तेमाल करते हैं।गूगल ने बताया की जब भी कोई व्यक्ति अपने अकाउंट को किसी बाहरी सर्विस से लिंक करता है तो
उससे कई तरह की अनुमतियां मांगी जाती है। इनमें कई बार ई-मेल "पढ़ने, भेजने, डिलीट करने और मैनेज करने की अनुमति भी शामिल होती है। जिसको व्यक्ति कभी कभी नजरांदाज कर देता है। जिससे मेल थर्ड-पार्टी ऐप्स के कर्मचारी यूज़र्स के ई-मेल को आसानी से पढ़ सकते हैं। और अब कई सॉफ्टवियर कंपनी इससे यूज़र्स को सिक्योरटी देने के लिए काम कर रही है
Post a Comment