01जून। महंगाई की चौतरफा मार झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज बड़ी कमी की गई है। आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 135 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 135 रुपए कम कर दिए हैं। जिसके बाद आज से दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 2219 रुपए का मिलेगा, जोकि पहले 2354 रुपए का था। कोलकाता में सिलेंडर 2322 रुपए, मुबई में 2171.50 रुपए और चेन्नई में 2373 रुपए का सिलेंडर मिलेगा।
LPG गैस सिलेंडर के दाम में भारी गिरावट, तेल कंपनियों ने दी बड़ी राहत
bysuzal dhiman
0
Comments
suzal dhiman
मेरा नाम Suzal Dhiman है और मैं इस साइट का Co-Founder हूँ। यहाँ पर मैं इंटरनेट, हेल्थ और मोबाइल टिप्स और ट्रिक्स शेयर करता हूँ।
Post a Comment