कोरोना काल में सरकारें लोगों से यही अपील कर रही हैं कि वे मास्क पहनें। सही तरीके से पहनें और बिना पहने घर से ना निकलें। इसी दिशा में कई राज्य सरकारों ने मास्क ना पहनने पर फाइन भी लगाया है।
इस
बीच सोशल मीडया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो की खास बात
ये है कि इसमें जो शख्स बैठा दिख रहा है, वो बिना मास्क उतारे ही खाना खा
रहा है।
जी हां, लोगों को इस शख्स का मास्क पहनने
का ये जज्बा ही भा रहा है। यही वजह है कि इस पोस्ट को काफी लाइक्स मिल रहे
हैं और लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं।
वीडियो में दिखता है कि ये शख्स मास्क ऊपर उठाता है और मुंह में खाना डालता है। पूरा खाना वो इसी तरह खत्म करता है।
इन मज़ेदार खबरों को भी जरूर पढें:-
1.अपने मोबाइल में Google का टास्क पूरा करें और घर बैठे कमाएं पैसे, जानिए क्या करना होगा!
2.केंद्र सरकार के इस नियम के बाद जनवरी से हर गाड़ी पर Fastag लगवाना होगा जरूरी
3.नौकरी करने वालों के लिए बड़ी खबर, बदलेंगे छुट्टी के नियम, हो सकती हैं 12 घंटे की शिफ्ट
4.इस शहर में 2 माह तक रहेगा अंधेरा, अब 2021 में दिखेगा सूरज
5.युवक ने किया कमाल, ऑटो में ही बना डाला शानदार घर, देखें तस्वीरें
6.कोरोना मरीजों के फेफड़े क्यों होते हैं खराब? वैज्ञानिकों ने बताई वजह
Post a Comment